तनुश्री शादी करके कहा फंस गई, क्या सूरज सम्राट तनुश्री को बचा पाएंगे

Teri Dulhan Sajaungi Movie

भोजपुरी सिनेमा में आए दिन कई सारी मूवीस आती रहती है और मूवीस के साथ-साथ कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस भी भोजपुरी सिनेमा में अपना करियर बना रहे हैं वही हाल ही में एक फिल्म आई है जिसका नाम 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' (Teri Dulhan Sajaungi) है, जिसे यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल Enterr10Rangeela पर रिलीज किया गया है।

इस फिल्म के स्टार कास्ट है सूरज सम्राट (Suraj Samrat), तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee), देव सिंह (Dev Singh), संजय वर्मा (Sanjay Verma) और विनोद मिश्रा (Vinod Mishra) जैसे काफी दिग्गज कलाकार है। इस फिल्म के डायरेक्टर है लाल जी श्रीवास्तव और प्रड्यूसर है Shivansh Film Entertainment की टीम।

तेरी दुल्हन सजाऊंगी फिल्म (Teri Dulhan Sajaungi Film) प्यार मोहब्बत के ऊपर होगी जो इसके ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि तनुश्री की शादी जबरदस्ती देव सिंह के भाई से हो जाती है जिसके बाद सूरज सम्राट जो फिल्म (Bhojpuri New Movie) के लीड एक्टर है वह काफी डिप्रेशन में चले जाते हैं। आगे पता चलता है कि तनुश्री की शादी देव सिंह अपने मतलब के लिए अपने भाई से शादी करवाई है और आगे चलकर अपने भाई का मर्डर भी कर देते हैं। यह फिल्म की कहानी काफी ज्यादा उलझी हुई है, जिसे आपको यह फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि आखिर सूरज सम्राट तनुश्री से शादी कर पाएंगे कि नहीं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ