दो बीवियों से शादी कर फंसे विजय चौहान, पर फिर लगे हुए है तीसरी को लाने में
आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक फिल्में बन रही है और धीरे-धीरे यह बॉलीवुड को भी टक्कर देने लगी है साथ-साथ भोजपुरी नए-नए किरदारों को भी एक्टिंग करने का मौका दे रहा है, जिससे फैंस भी काफी सपोर्ट कर रहे हैं, इसी को लेकर एक फिल्म जिसका टाइटल है 'दुल्हन मेरे हस्बैंड की' (dulhan mere husband ki) भोजपुरी यूट्यूब चैनल Shujay Music World पर रिलीज किया गया है जिसके लीड रोल में विजय चौहान (vijay chauhan), अनारा गुप्ता (anara gupta), निकिता जयसवाल (nikita jaswal) है और अब तक इसे यूट्यूब पर लाखों फैंस ने देख लिया है।
'दुल्हन मेरे हस्बैंड' की फिल्म के लेखक मनोज के कुशवाह है और डायरेक्टर संजीत कुमार है,बात की जाए रिड्यूसर की प्रोड्यूसर अभिषेक पांडे है।
इस फिल्म में आपको घरवाली बाहरवाली जैसी फीलिंग आएगी लेकिन क्या हो अगर फॉरेन वाली भी शामिल हो, जी हां यह फिल्म कुछ ऐसे ही है जिसमें विजय चौहान दो लड़कियों से शादी कर कर काफी ज्यादा पछताते हुए दिख रहे हैं उसके बाद विजय चौहान की बचपन की दोस्त विदेश से आती है जिसके बाद उसे भी विजय से प्यार हो जाता है अब देखना यह है, कि क्या विजय तीनों को संभाल पाते हैं कि नहीं और आगे क्या क्या होता है?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ