प्रवेश लाल यादव की मौत के बाद, क्या 'फुलवा' कलेक्टर बन पाएगी
![]() |
Fulwaa Bhojpuri Movie |
भोजपुरी स्टार्स प्रवेश लाल यादव और रितेश पांडे दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस इन दोनों की आने वाली फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक भी देख रहे हैं, क्योंकि प्रवेश लाल यादव और रितेश पांडे दोनों इस फिल्म में साथ में काम करते दिखेंगे, बता दें कि इस फिल्म का नाम 'फुलवा' (Fulwaa) है जिसका ट्रेलर यूट्यूब के ऑफिशल चैनल Enterr10Rangeela पर रिलीज किया गया है जिसे अभी तक करो लोगों ने देखा है और काफी पसंद भी किया है।
इस फिल्म के लीड स्टार कास्ट है प्रीति शुक्ला (Preeti Shukla), प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav), रितेश पांडे (Ritesh Pandey), किरण यादव'(Kiran Yadav) और माया यादव (Maya Yadav) जैसे काफी दिक्कत कलाकार। फुलवा फिल्म एक इंस्पिरेशनल फिल्म (Bhojpuri Motivational Film) होने वाली है जो समाज मैं बहू को बेटी के रूप में देखने को मजबूर कर देगी। और कुछ जगह आप इस फिल्म से इतने भावुक हो जाएंगे, जिससे इस फिल्म में आप कहीं खो से जाएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अनिल नारायण ने और प्रड्यूसर है मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर।
फुलवा भोजपुरी फिल्म (Fulwaa Bhojpuri Movie) मैं आपको देखने को मिलेगा कि एक फुलवा नाम की लड़की होती है क्यों शादी के बाद भी पढ़कर कलेक्टर बनना चाहती है, जिसके बारे में वह शादी के बाद अपने पति यानी प्रवेश लाल यादव को बताती है, जिसके बाद से प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav New Film) फुलवा का लक्ष्य अपना लक्ष्य बनाकर उसे काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं, पर प्रवेश लाल यादव की मां को यह मंजूर नहीं होता।
कई जगह फुलवा को काफी ज्यादा स्ट्रगल भी करना पड़ता है और आगे कहानी में पता चलता है कि प्रवेश लाल यादव की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद फुलवा अकेली हो जाती है और उसके सपने भी टूटने लगते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब प्रवेश लाल यादव की मां फुलवा को कलेक्टर बनाने में जुट जाती है जो एक विकलांग औरत भी होती है। अब आगे देखना यह है कि क्या फुलवा की सासू मां फुलवा को कलेक्टर बना पाती है कि नहीं।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों काजल राघवानी जेठानी भड़की जेठानी पर...
वही रितेश पांडे जी फुलवा को शादी से पहले काफी पसंद करते थे लेकिन उनके साथ शादी ना होकर प्रवेश लाल यादव के साथ हो जाती है और कई जगह दिखाया है कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey New Movie) ने भी फुलवा की मदद की है बाकी तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा कि आखिर कहानी क्या है?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ