आखिर क्यों काजल राघवानी जेठानी भड़की, आगे क्या-क्या तमाशा हुआ

Devrani Or Jethani

भोजपुरी के सुपरस्टार गौरव झा फैंस के बीच अपनी पहचान धीरे-धीरे बना रहे हैं और गौरव झा एक काफी ऐसी फिल्म है, जो काफी ज्यादा सुपरहिट रही है जिसके बाद से फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सर्च करते है, हाल ही में आई गौरव झा की फिल्में जैसे सिंदूरदान (Sindurdaan), जबरिया फेरे (Jabariya Phere), नंदिनी (Nandini) और नईहर (Naihar) है जैसी काफी सुपरहिट फिल्में (Bhojpuri Superhit Films) देखने को मिली है। इसके बाद से गौरव झा के पास काफी सारे फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।

हाल ही में गौरव झा की एक फिल्म जिसका ट्रेलर B4U Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है 'देवरानी और जेठानी' (Devrani Or Jethani)। इस फिल्म के स्टार कास्ट है गौरव झा (Gaurav Jha), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), रिंकू घोष (Rinku Ghosh) और संजय पांडे (Sanjay Pandey) जैसे दिग्गज कलाकार। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अजय कुमार झा ने और प्रोड्यूसर है प्रदीप पांडे सिंह और प्रतीक सिंह।

देवरानी और जेठानी फिल्म (Devrani Or Jetani Film) में दिखाया गया है कि गौरव झा कर रवानी से प्यार करते हैं इसके बाद आगे चलकर काजल राघवानी के साथ उनकी शादी हो जाती है। और वही उनकी जेठानी ही मिलते हैं, जो कल राघवानी को काफी कुछ सिखाना चाहती है, पर वह कल रवानी कोना मंजूर होता है, इस फिल्म में आपको देवरानी और जेठानी की काफी अच्छी कहानी देखने को मिलती है। 

यह भी पढ़े : प्रदीप पांडेय को आखिर किससे प्यार है, काजल राघवानी ने क्या जवाब दिया

आगे चलकर काजल राघवानी और रिंकू घोष बनती नहीं है जिसके बाद घरेलू विवाद पैदा हो जाता है। और एक जगह दिखाया जाता है कि रिंकू घोष की मृत्यु हो चुकी है, अब देखना यह है कि फिल्म मैं आगे क्या होता है। फिल्म काफी अच्छी होने वाली है जिसे आप अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ