खेसारी लाल यादव भी अपने मां-बाप को छोड़ कर विदेश जाएंगे, या अपने मां बाप के साथ रहेंगे
![]() |
Dilwala Bhojpuri Movie |
भोजपुरी के चुलबुले स्टार खेसारी लाल यादव जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहते हैं। फैंस भी इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सर्च करते रहते हैं। खेसारी लाल जान तरफ ने गाने और भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा जाने जाते हैं क्योंकि खेसारी लाल यादव ने काफी ऐसी बेहतरीन फिल्म में काम किया है जिसे आपने अगर नहीं देखा है तो आपको देखना चाहिए। जैसे 'सन ऑफ बिहार' (Son Of Bihar), 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' (Dulhaniya London Se Laenge), 'फरिश्ता' (Farishta), बाप जी ( जैसी काफी सुपरहिट फिल्म और साथ ही साथ काफी ऐसे गाने भी है जो खेसारी लाल यादव की सुपरहिट गाने जिन्हें यूट्यूब पर करोड़ों बार से भी ज्यादा बार अभी भी देखा जाता है।
हाल ही में खेसारी लाल यादव की एक फिल्म जिसे यूट्यूब पर इसका ट्रेलर जब रिलीज किया गया था तब से यह सुपरहिट फिल्म में गिनी जाने लगी थी। इस फिल्म का नाम था 'दिलवाला' (Dilwala)। जिसे भोजपुरी फैंस अभी भी इस फिल्म को उस समय की सुपरहिट फिल्म (Khesari Lal Yadav Superhit Film) मानते हैं।
'दिलवाला' फिल्म (Dilwala Bhojpuri Superhit Movie) को 18 अगस्त 2017 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म के स्टार कास्ट थे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और संजय पांडे (Sanjay Pandey) जैसे काफी दिग्गज कलाकार। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था सतीश जैन ने और प्रोड्यूस किया था गुड्डू ज. पाल ने। वही इस फिल्म के काफी गानों में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Music) ने अपनी आवाज दी है।
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दिलवाला' (Khesari Lal Yadav Film Dilwale), जो एक पारिवारिक मूवी, प्यार मोहब्बत और एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी (Akshara Singh Bhojpuri Film) देखने को मिलती है और खेसारी के परिवार में अलग ही एक कहानी चल रही होती है, जिसमें दो भाई अपनी जिंदगी बनाने के लिए काम की तलाश में विदेश चले जाते हैं। पर खेसारी लाल पढ़ा लिखा ना होने की वजह से वह खेती ही करते हैं।
ये भी पढ़े : संचिता बनर्जी ने अपनी सास को बदलने के लिए बहू बना दिया
कहानी में दिखाया जाता है कि दोनों भाई अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। और वही पर शादी भी कर लेते हैं। जिसके बाद खेसारी लाल की मां अपने बेटों से मिलने विदेश (Bhojpuri London Movies) जाती है जहां पर उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया जाता है जिसे आपको फिल्में ही देखना पड़ेगा। इस फिल्म में काफी बेहतरीन गाने हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ