संचिता बनर्जी ने अपनी सास को बदलने के लिए बहू बना दिया, जानिए पूरी कहानी
![]() |
Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Movie |
भोजपुरी के सुपरस्टार आदित्य ओझा जिन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक काफी सुपरहिट फिल्में भी रही। जैसे कि 2017 में आई फिल्म 'सुगना 2' (Sugna 2), 2018 में आई 'बॉर्डर' (Border) फिल्म जिसके लीड एक्टर दिनेश लाल यादव थे और 7 दिसंबर 2020 मे आई 'नमक इश्क' (Namak Ishq Ka TV Serial) जैसी इंडियन सीरियल मे भी काम किया है। वही आदित्य ओझा की एक और भोजपुरी फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' (Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का ट्रेलर यूट्यूब के B4U Bhojpuri चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे लोगों ने इस ट्रेलर को काफी पसंद किया है।
'सास भी कभी बहू थी' फिल्म (Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Bhojpuri Movie) में आदित्य ओझा (Aditya Ojha), संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee), किरण यादव (Kiran Yadav), संजय पांडे (Sanjay Pandey) और प्रकाश जैस (Prakash Jais) काफी बड़े सुपरस्टार इस फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक है, अजय कुमार झा और निर्माता है प्रदीप पांडे, समीर आफताब वह प्रतीक सिंह। साथ ही इस फिल्म को मैड्ज मूवीस के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
'सास भी कभी बहू थी' फिल्म (Sanchita Banerjee New Bhojpuri Film) में पूरा कैमरा एंगल संचिता बनर्जी किरण यादव पर रखा गया है, इस फिल्म में किरण यादव जिन्होंने सास का किरदार निभाया है वह अपनी बहू पर मनमानी करती है और बहुएं भी एहसास की जी हुजूरी करती है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आदित्य ओझा यानी किरण यादव (Kiran Yadav Bhojpuri Movie) के बेटे को संचिता बनर्जी से प्यार हो जाता है। जिसके बाद संचिता बनर्जी बहू बनकर किरण यादव के घर आती है। और संचिता बनर्जी को भी बाकी बहू की तरह अपनी सासू मां की जी हुजूरी करनी ही पड़ती है।
ये भी पढ़े : अरविंद अकेला कल्लू ने झूठ बोलकर आम्रपाली दुबे से क्यों शादी की।
पर संचिता बनर्जी ज्यादा समय इसे नहीं खेलते और अपनी सासू मां को बदलने में लग जाती है। इस फिल्म में आपको सासू मां के ऊपर एक काफी बेहतरीन गाना सुनने को मिलेगा साथ ही कॉमेडी का मसाला (Bhojpuri Comedy Movie) भी देखने को मिलेगा। कुछ जगह कहानी में ऐसे सीन भी आते हैं जिससे आपकी आंखें नम सी हो सकती है। पर कहानी में देखना जरूरी यह है कि क्या संचिता बनर्जी अपने सास को बदलने में कामयाब हो पाएगी कि नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ