Darling फिल्म में राहुल शर्मा की एक्टिंग ने मचाया धमाल, फैंस ने कहा भोजपुरी का Kabir Singh
भोजपुरी की ब्यूटी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ((akshara singh) और साथ में नए किरदार राहुल शर्मा की फिल्म 'डार्लिंग' (darling) का ट्रेलर यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल Worldwide Records Bhojpuri पर रिलीज कर दिया गया है, और जब से यह रिलीज हुआ है फैंस राहुल शर्मा के एक्टिंग देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं इसलिए सोशल मीडिया पर राहुल शर्मा के बारे में लोग काफी जानकारियां इकट्ठा करने में जुड़ चुके हैं।
बता दे कि, डार्लिंग फिल्म (darling film) मैं राहुल शर्मा (rahul sharma) की दमदार एक्टिंग से फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक लग रहे हैं, इस फिल्म में अक्षरा सिंह (akshara singh film) राहुल शर्मा अमित शुक्ला सृष्टि पाठक जैसे कई दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे, इस फिल्म को डायरेक्ट रजनीश मिश्रा ने इसके को प्रोड्यूसर है अनीता शर्मा और प्रोड्यूसर है प्रदीप के शर्मा और यह बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रेजेंट किया गया है।
जानते हैं फिल्म कैसी है फिल्म में एक्शन है प्यार है, रोमांस है और ड्रामा है, देखा जाए यह पूरा फैमिली पैक होने वाला है क्योंकि अक्षरा सिंह ज्यादा अहम रोल ना दिखाते हुए फिल्म मेकर्स ने हीरो पर ज्यादा फोकस किया है और बिल्डअप देने की काफी कोशिश की है, कहानी को देखें तो फिल्म काफी जबरदस्त है और भोजपुरी इंडस्ट्री भी साउथ की तरफ फिल्म बनाना शुरू कर चुकी है क्योंकि कुछ एक्शन ऐसे हैं जो साउथ में ही मिल सकता है और कुछ जगह काफी अच्छे कॉमेडी पंचेस भी देखने और सुनने को मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ