भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की हुई मौत, पुलिस को अभी तक नहीं पता चला मौत की वजह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत ही शॉकिंग और दुखद खबर है, दरअसल जाने-माने निर्दशक सुभाष चंद्र तिवारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, इनका शव सोनभद्र नगर में स्थित एक होटल के कमरे में मिला है, कमरे में शव मिलने की घटना से आसपास के इलाके में काफी ज्यादा हड़कंप मच गया है।
फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, खास बात यह कि निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी (subhash chandra tiwari) 11 मई को फिल्म 'दो दिल बंधे एक डोरी' (do dil bandhe ek doori se) की शूटिंग पूरी की थी, जिसके बाद सभी स्टाफ को उन्होंने पेमेंट भी किया था और फिल्म के लीड एक्ट्रेस को एयरपोर्ट के लिए छोड़ने भी गए थे।
इसके बाद वह होटल के कमरे में जाकर सो गए। अगले दिन उनके के यूनिट के लोग, उन्हें उठाने होटल रूम में गए तो उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला, जिसके बाद कई बार आवाज़ लगाने के बाद को भी कोई जवाब नहीं मिला तब होटल के लोगों को बुलाया गया, और दरवाज़ा खुलवाया गया तो उनका शव पड़ा हुआ था।
जिसके बाद पुलिस और डॉक्टर को बुलाया गया, मौके पर पुलिस आई और डॉक्टरों की भी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मारा घषित किया, उसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और जिला हॉस्पिटल में पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल इस मौत के पीछे खुलासा अभी नहीं हुआ है, ये तो पोस्मॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगी। इसके बाद से सुभाष चंद्र तिवारी के परिवार वाले काफी दुखद परिस्थियों से गुजर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ