5 भोजपुरी की भूतिया फिल्मे | Bhojpuri Upcoming Horror Films


भोजपुरी मैं आने वाली Top 5 Bhojpuri Horror Films जिनका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाई करने वाली फिल्म होने वाली है जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। जिनकी बात हम इस पोस्ट में करेंगे।


Kunwaree Kanya

भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह (gunjan singh) की मूवी कुंवारी कन्या (kunwaree kanya) का ट्रेलर यूट्यूब के B4U Bhojpuri चैनल पर रिलीज किया गया है, जो बेहद ही ज्यादा डरावनी और कॉमेडी से भरी फिल्म है।

गुंजन सिंह के ऊपर से एक दोष मिटाने के लिए उसकी शादी एक पुतले से कर देते हैं, लेकिन आगे जाकर उसकी आत्मा उसे नहीं छोड़ती और वह प्यार करना शुरु कर देती है। बाद में, उसकी एक और शादी हो जाती है,  इस बार वह इंसान होता है। फिर दोनों में गुंजन सिंह की बीवी बनने की होड़ शुरू हो जाती है।

इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस है संजना पांडे (sanjana pandey), मणि भट्टाचार्य (mani bhattacharya)  और लाडो मद्धेशिया (lado madhesiya) वहीं इस फिल्म के डायरेक्ट है संजीव बोहरपी और इस फिल्म के तृषा है संदीप सिंह मिलाप तिवारी और अंजनी तिवारी।


Pati Patni Or Bhootni

भोजपुरी के युवा स्टार यश कुमार मिश्रा (yash kumar mishra) की आने वाली फिल्म पति पत्नी (pati patni aur bhootni) और भूतनी का ट्रेलर यूट्यूब के Enterr10 Rangeela चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जो बेहद ही कॉमेडी और डरावनी है

इस फिल्म में यश कुमार अपनी शादी करवाने के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं, जिसके बाद इन्हें एक लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो जाती है फिर बाद में, यश को किसी और लड़की से प्यार हो जाता है। जिसके बाद आगे शादी भी हो जाती है पर यश कुमार की पहली प्रेमिका इन्हें छोड़ा नहीं होता जिसकी आत्मा परेशान करती है

इसके आगे दिखाया जाता है कि कैसे यश कुमार इस परिस्थिति से बचते हैं और सपने में फिर से भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं इसे खत्म करने के लिए अब आगे क्या करते हैं भोलेनाथ यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा

फिल्म के लीड एक्टर है यश कुमार मिश्रा (yash kumar mishra), एक्ट्रेस रितिका दीक्षित (ritika dikshit) और महिमा गुप्ता (mahima gupta) है फिल्म के प्रड्यूसर वेद तिवारी हैं, डायरेक्टर नीलमणि सिंह और इसके लेखक धर्मेंद्र सिंह है।


Laado


यश (yash kumar mishra) की फिल्म लाडो (lado bhojpuri film) जिसका ट्रेलर यूट्यूब के एंटरटेन रंगीला पर रिलीज किया गया है है यह बिल्कुल हॉरर मूवी (bhojpuri horror movie) है जिसमें एक बच्ची को दिखाया जाता है, जो अपना बदला लेती है क्योंकि उसे बचपन में ही मार दिया जाता गया था और जो भी उसे मारने में शामिल होते हैं उन्हें धीरे-धीरे करके मारने लगती है। इसमें निधि झा उसकी मां होती है।

आगे निधि झा (nidhi jha) इससे परेशान होकर यश कुमार की सहायता लेती है, पर यश कुमार और उसकी सहायता करने से मना कर देते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि सारा दोष उनके घर वालों का है। जिन्होंने उसे बचपन में ही मार दिया आगे निधि झा इससे कैसे इससे छुटकारा पाती है वह तो फिल्में ही पता चलेगा।

इस फिल्म के लीड एक्टर है यश कुमार मिश्रा (yash kumar mishra) और राघव नायर (raghav nayaar), एक्ट्रेस निधि झा (nidhi jha) है डायरेक्टर सुजीत वर्मा और से प्रोड्यूस किया गया है यश कुमार इंटरटेनमेंट के द्वारा।


The Power Of Gamchha

गुंजन सिंह (gunjan singh) की अपकमिंग फिल्म जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया जिसका नाम है पावर ऑफ गमछा (the power of gamchha) जो बेहद ही अलग कहानी पर बनाई गई फिल्म है। 

इसमें दिखाया गया है एकवैज्ञानिक ने एक ऐसा केमिकल बनाया है, जिसकी पावर एक गमछे में लग जाती है, जिससे जो भी उसे धारण या पहनेगा उसके अंदर अद्भुत शक्ति आ जाएगी। जिसके बाद, वह अद्भुत शक्ति गुंजन सिंह के पास आ जाती है, आगे इस कहानी में काफी रोमांचक मोड देखने को मिलता है जो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

इस फिल्म के स्टार कास्ट है गुंजन सिंह (gunjan singh), आकांक्षा दुबे (akansha dubey), बृजेश त्रिपाठी (brijesh tripathi), समीर चौधरी (sameer chaudhry) और भी कई दिग्गज कलाकार। इस फिल्म के डायरेक्टर और कहानी लेखक आर्यन डी डी के हैं और प्रोडूसर जिया म्यूजिक धुन है।


Ghunghat Mein Ghotala 2

भोजपुरी के एक्टर दिनेश लाल यादव (nirahua) और उनके भाई प्रवेश लाल यादव (pravesh lal yadav) की अपकमिंग फिल्म जिसका नाम है घूंघट में घोटाला 2 (ghunghat mein ghotala 2) जिसका ऑफिशियल ट्रेलर यूट्यूब के Enterr10 Rangeela चैनल पर रिलीज किया गया है जो बेहद ही अलग कहानी पर बनाई गई फिल्म है।

इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव की शादी हो जाती है जो एक दुल्हन बने होते है। लेकिन यह किसी को भनक नहीं होती की घूंघट के पीछे एक लड़का है, आगे फिर प्रवेश लाल यादव जिनसे प्यार करते हैं उन्हें पता चल जाता है कि जिन्हें वे भाभी समझ रही थी, वह दिनेश लाल यादव है। और आगे उसके भाई को जिन से शादी हुई थी उन्हें भी पता चल जाता है।

और पढ़े : भोजपुरी हीरोइन का फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

दिखाया जाता है कि प्रवेश लाल यादव की आत्मा अब लोगों को परेशान कर रही है क्योंकि वह मर चुके हैं, जिसे भगाने के लिए घर के सदस्य दिनेश लाल यादव जिन्होंने इस फिल्म में ओझा का किरदार निभाया है। इस आत्मा को भगाने आते हैं, आगे देखना यह है कि दिनेश लाल यादव आत्मा को भगाने में कामयाब होते हैं कि नहीं।

इस फिल्म के स्टार कास्ट प्रवेश लाल यादव (pravesh lal yadav), दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav), निशा मेहता (nisha mehta) संजय पांडे (sanjay pandey) और किरण यादव (kiran yadav) है। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर मंजुल ठाकुर है और प्रड्यूसर प्रवेश लाल यादव है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ