Yash Kumar और Awdesh Mishra का ये 'Ardhnaari' के अवतार में देख, फैंस चौंक गई

भोजपुरी (bhojpuri) के सुपर स्टार यश कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं और फैंस भी उनकी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक रहने लग चुके हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों से यश कुमार की लगातार एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में आ रही है, वही हाल ही में एक और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब के Enterr10 भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है अर्धनारी (ardhnaari)।

इसके स्टार कास्ट है यश कुमार मिश्रा (yash kumar mishra), निधि झा (nidhi jha) और अवधेश मिश्रा (awdesh mishra)। बात करें इनके मेकस की क्यों डायरेक्टर है राज किशोर प्रसाद (राजू), पेरिशर है रामा प्रसाद और लेखक है एस. के. चौहान।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है यश कुमार मिश्रा जो एक किन्नर होते हैं और अवधेश मिश्रा का भी इसमें अलग रूप है किन्नर के भेष में, आगे दिखाया जाता है की यश कुमार मिश्रा को निधि झा से प्यार हो जाता है और बाद में यह नतीजा अपने घरवालों को बताती है तो उनके घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता।

वही किन्नरों को दिखाया गया है कि समाज में उन्हें किस नजरों से देखा जाता है कैसे लोग उनके साथ एक बार करते हैं और वह कैसे अपना जीवन जीते हैं।

अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि यश कुमार मिश्रा की शादी न्यूज़ आज से होती है कि नहीं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ