Bhojpuri Gaana
Rakesh Mishra के Kacha Badam ने मचाया बवाल, सबने फिर से Ravi Pandit को पीटा।
वैसे ही हाल ही में, एक और गाना आया है जो दर्शको के जुबान से हर जगह सुना जा रहा है जिसका टाइटल है 'कच्चा बादाम लैला' (kacha badam lelo), जिसे आप पुरे दिन भी सुनते रहेंगे फिर भी मन नहीं भरेगा।
'कच्चा बादाम लैला' का दर्शको पर असर
राकेश मिश्रा और रवि पंडित के 'कच्चा बादाम लेलो' (kacha badam lelo) ने सबके दिमाग पर काफी गहरा असर किया है जिससे सब गुनगुनाये जा रहे है। इस गाने को 29 दिसम्बर 2021 को Wave Music के यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था, जो आये दिन इस गाने को सुनने का अलग ही रिकॉर्ड बनता जा रहा है।
इस वीडियो में राकेश मिश्रा दूध बेचने वाले होते है, फिर आगे रवि पंडित मूँगफली (बादाम) बेचने का बिज़नेस करने की सलहा देते है, जिसे बेचने के लिए गाँव-गांव जाते है। लेकिन, कही बी बोनी नहीं होती है। वही, घूमते-घूमते शिल्पी राघवानी (shilpi raghwani) के घर बादाम बेचने जाते है। उसके बाद, हमेशा की तरह रवि पंडित को पीटते हुए दिखते है। जो काफी मजेदार होता है।
इस गाने के लेखक रजनीश चौबे है, वही इस गाने को डायरेक्ट किया है रवि पंडित (पुदीना) और इसके दमदार म्यूजिक कर श्रेय जाता है छोटी रावत को।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ