निधि झा ने क्यों किया यश कुमार के घर पे कब्ज़ा, यश कुमार हुए परेशन | Thoda Gussa Thoda Pyaar | Bhojpuri Film

Thoda Gussa Thoda Pyaar Film

भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस की (yash kumar mishra and nidhi jha) फिल्मो का क्रेज इतना है कि जब कोई नई फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आता है तो उससे भोजपुरी फैंस काफी पसंद करते है, और देखते - देखते करोड़ो लोग देख लेते है।

और, ऐसे ही मई, 2021 में आये एक फिल्म 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' (thoda gussa thoda pyaar) जिसके लिड रोले में यश कुमार और निधि झा, अंजना सिंह, महेश आचार्य और भी दिगज कलाकार है। और इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत वर्मा है, प्रोडूस किया है है यश कुमार ने और म्यूजिक है मुन्ना दुबे के। ये फिल्म 'यश कुमार एंटरटेनमेंट' बैनर टेल बनाई गई है। 

थोड़ा गुसा थोड़ा प्यार फिल्म

यश कुमार(yash kumar mishra) और निधि झा (nidhi jha) की फिल्म 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' का ट्रेलर यूट्यूब करोड़ो लोगो ने देख लिया है और यूट्यूब पर और इसकी गिनती बढ़ती जा रही है। क्योकि ये फिल्म कॉमेडी का पिटारा है। इसमें हर जगह सस्पेंस देखने को मिलेगा, जिससे हसी पर काबू करना काफी मुश्किल हो जाता है। 


'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' (thoda gussa thoda pyaar) की कहानी में यश कुमार को दिखाया जाता है जिनका नाम इस फिल्म में।'रास बिहारी' है साथ - साथ एक माकन मालिक भी और वही निधि झा का नाम राधिका तिवारी है और यह यश कुमार किरायेदार। 
यश कुमार अपना घर खाली करवाना चाहते है पर निधि झा खाली करने से मना कर देती है। इसके बाद यश कुमार के मित्र चंदू चाय वाला हर रोज़ अलग - अलग पहतरे देता है जो सारे फ़ैल हो जाते है। 

आगे मिलते है इस फिल्म के दल-बदलू इंस्पेक्टर दुरिन्दर सिंह से जो निधि झा को पटाने के लिए उसकी मदद करना शुरू कर देता है जिससे यश कुमार अपना घर खली नहीं करवा पाता। इससे आगे आप अपनी हसीं पर  पाएंगे। इसके पूरी फिल्म देखनी होगी और जानना क्या यश कुमार अपने घर को खाली करवा पाएंगे या नहीं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ