प्रमोद प्रेमी यादव ने छपवाया झूठी खबर, जिससे उनकी टूटी शादी।

भोजपुरी के युवा स्टार प्रोमद प्रेमी (pramod premi yadav) यदाव काफी चर्चे में बने हुए है अपनी फिल्मो के लेकर, हर दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया में ट्रैंड कर रहा है इन्हे लेकर, और फैंस प्रमोद की फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। वही, प्रमोद की एक और नई फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब के B4U Bhojpuri के ऑफिसियल चैनल रिलीज़ किया गया है, जिसका टाइटल है कलेक्टर साहब (collector sahab)। 

इस फिल्म के स्टारकास्ट है प्रमोद प्रेमी यादव, संजना पांडेय (sanjna pandey), संजय पांडेय (sanjay pandey), विनोद मिश्रा, महेश आचार्य, संतोष श्रीवास्तव और कई दिगज कलाकार। और वही, फिल्म को डायरेक्ट किया है इस्तियाक शेख बंटी, प्रोडूसर है संदीप सिंह साथ में अरविन्द कुमार अग्रवाल भी और म्यूजिक दिया है अमन श्लोक ने। 



बात करे कलेक्टर साहब फिल्म की कहानी की तो इसमें प्रमोद प्रेमी यादव एक झूठी खबर छपवा देते है जिसके वजह से गाँव में बात फैल  जाती है, वही दिखाया जाता है की इस खबर को सुनने के बाद कई लोग रिश्ता लेकर आते है शादी के लिए, तभी वहीँ एक औरत आती है गाड़ी से और वो अपनी बेटी की शादी प्रमोद के साथ करना चाहती है और आगे हो जाती भी है। पर, ये झूठ  ज्यादा नहीं चल पाता, जिससे प्रमोद की शादी टूट जाती है और आगे चल के उसकी बीवी का बस के साथ दुर्घटना हो जाती है जिससे उसके पैर  टूट जाता है। इससे आगे के लिए तो आपको फिल्म ही देखना होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ