अवदेश मिश्रा की फिल्म 'बाबुल', सबको रुला के हुआ Viral
भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) में, हाल के कुछ सालों में भोजपुरी फिल्मे भारत के कोने-कोने में देखा जाने लगा है, चाहे इसके गाने हो या कॉमेडी फिल्मे। जिससे बॉलीवुड और टॉलीवूड के सुपरस्टार भोजपुरी फिल्मो में रूचि दिखा रहे है। क्योकि भोजपुरी इंडस्ट्री ऐसे कई फिल्मो पर काम कर रही है, जिससे कई लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है।
'बाबुल' भोजपुरी फिल्म
अवदेश मिश्रा (awdesh mishra) भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से ताबड़तोड़ फिल्मे ला रहे है जिसे तेलगु फिल्म के टकर का कहा जा सकता है। इस फिल्म का नाम 'बाबुल' है। जो एक बेहद दर्दनिये गरीब की कहानी पर आधारित है। जिससे यूट्यूब और कई सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है, और फैंस इसकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
अवदेश मिश्रा की फिल्म 'बाबुल' (babul), जिससे worldwide record bhojpuri पर इसका ट्रेलर लांच किया गया है। इसके लीड रोल में अवदेश मिश्रा, नीलम गिरी (neelam giri), शशि रंजन (shashi ranjan), अनीता रावत (anita rawat) और भी कलाकार है। बाबुल फिल्म के कहानी लेखक और डायरेक्टर खुद अवदेश मिश्रा है। रत्नाकर कुमार इसके प्रोडूसर है और म्यूजिक दिया है साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा ने।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ