प्रदीप पांडेय को आखिर किससे प्यार है, काजल राघवानी ने क्या जवाब दिया
भोजपुरी युवास्टार प्रदीप पांडे अपनी आने वाली फिल्म को लेकर फैंस के बीच में काफी बात चल रही है कि प्रदीप पांडे कि यह फिल्म (Bhojpuri New Movie) काफी सुपर हिट साबित होगी, फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर Enterr10Rangeela के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसका नाम है 'पड़ोसन' (Padosan) और इसे यूट्यूब पर अभी तक लोगों ने करोड़ों बार से ज्यादा देख लिया है।
इस फिल्म के स्टार कास्ट है प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu), काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और नेहा श्री (Neha Shree)। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रितेश ठाकुर ने और प्रड्यूसर है नेहा श्री, वही इस फिल्म के म्यूजिक जिन्होंने काम किया है वह है छोटे बाबा और रितेश ठाकुर।
प्रदीप पांडे की फिल्म पड़ोसन (Pradeep Pandey New Film Padosan) में दिखाया गया है कि प्रदीप पांडे काफी नटखट होते हैं जिसके बाद वह अपनी मां को बोल कर अपने मामा के घर चले जाते हैं जहां प्रदीप पांडे को काजल राघवानी से प्यार हो जाता है, परंतु वह जिससे प्यार करते हैं वह काजल राघवानी ना होकर उसकी बहन नया श्री होती है। क्योंकि जब प्रदीप पांडे र मामा के घर रहते हैं तो उसके ऊपर उसकी पड़ोसन रहती है जो नेहा श्री और काजल राघवानी होती है पर नया श्री एक अच्छी गायक होती है जिसके गाने की धुन से प्रदीप पांडे को प्यार हो जाता है पर यहां प्रदीप पांडे को लगता है कि वह काजल राघवानी की आवाज है। बाकी तो आपको यह फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि प्रदीप पांडे प्यार करते हैं और शादी किसके साथ होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ