'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' ने तोड़े सारे Records, अब तक की सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म

nirahua hindustani 2
Nirahua Hindustani 2 Flim

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं और वही निरहुआ के सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस है जो आए दिन इंटरनेट पर निरहुआ की आने वाली फिल्म और गाना को काफी ज्यादा सर्च करते रहते हैं। ऐसे ही जब निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) 2014 में रिलीज हुई थी  तब से निरहुआ की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ने लगी थी। फिर इस फिल्म के सक्सेस के बाद निरहुआ को काफी ज्यादा फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे।

2017 यानी 3 साल बाद निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म का सीक्वल 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' (Nirahua Hindustani 2), 2 मई 2017 को बिहार, झारखंड और नेपाल के थियेटर में रिलीज की गई। जिसके बाद से निरहुआ कई लोगों के नजरों में आने लगे। और अपने एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में कई लोग निरहुआ को जानने लगे।

'निरहुआ हिंदुस्तानी 2 फिल्म' (Nirahua Hindustani film 2) के स्टार कास्ट थे, दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee), वहीं इस फिल्म के लेखक मंजू ठाकुर, गौतम सिन्हा और अरविंद तिवारी थे, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था राहुल खान ने, साथ साथ फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा और मधुकर आनंद थे। यह 2017 की सुपरहिट फिल्मों (Nirahua Superhit Film) में से एक रही, अभी तक इसे यूट्यूब पर 300 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप इस फिल्म को यूट्यूब के Wave Music ऑफिशियल चैनल पर फ्री में देख सकते हैं।

बात करें, 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' (Nirahua Hindustani 2 Movie) में ऐसा क्या था, जो उस समय से आज भी इस फिल्म को काफी ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है? इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Movie) एक गांव में रहते हैं जो शादी करना नहीं चाहते, और अपने ही शादी से बार-बार भाग जाते हैं। निरहुआ की आखरी बार जब शादी कराई जाती है तो इस बार वह मुंबई चले जाते है, जहां मुलाकात होती है संचिता बनर्जी से, आगे संचिता बनर्जी के ही घर में निरहुआ सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी करने लग जाते है।

धीरे-धीरे आगे चलकर निरहुआ की शादी संचिता बनर्जी से इत्तेफाक में हो जाती है। फिर निरहुआ संचिता बनर्जी को अपने गांव लेकर आते हैं, जिसके बाद कहानी में काफी ज्यादा ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिलता है। संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee Movies) निरहुआ के साथ को लेकर उसके साथ गांव में रहती है। पर घर वालो को संचिता बनर्जी का बर्ताव पसंद नही, जिससे घर में विवाद पैदा शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े : खेसारी लाल यादव ने सहर अफ्शा को लुटा इस फिल्म, जानिए पूरा बवाल 

आगे चलकर घरवाले निरहुआ की दूसरी शादी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Movies) से करवा देते हैं। जिसके बाद से कहानी में मोड़ आ जाता है जिसके बाद संचिता बनर्जी को भी निरहुआ से प्यार हो जाता है। आगे क्या होता जिसके लिए आपको 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' देखनी पड़ेगी की अब निरहुआ दो दो बीवियों कैसे संभालेंगे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ