अरविंद अकेला कल्लू ने झूठ बोलकर शादी की, फिर आम्रपाली दुबे ने क्या किया | Shaadi Mubarak
भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू जिन के गाने सोशल मीडिया पर आते ही काफी जल्दी वायरल हो जाते हैं वहीं अरविंद अकेला कल्लू की फिल्मों को भी काफी भोजपुरी फैंस पसंद करते हैं, जिनसे अरविंद अकेला कल्लू की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अरविंद अकेला कल्लू की हाल ही में कई सारी मूवीस (Bhojpuri Movies) आई है जैसे की 'कलयुगी ब्रह्मचारी' (Kalyugi Brahmchari), 'राज' (Raaz)जो एक हॉरर फिल्म है और 'शुभ घड़ी आयो' (Shubh Ghadi Aayo) जो इस साल की काफी बेहतरीन फिल्में है।
ऐसे ही अरविंद अकेला कल्लू के एक और फिल्म है जो भोजपुरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, इस फिल्म का नाम है 'शादी मुबारक' (Shaadi Mubarak)। इस फिल्म के स्टार कास्ट अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey), वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद सिंह है और प्रड्यूसर रोशन सिंह। इस फिल्म को SRK Music Films द्वारा प्रेजेंट किया गया है।
'शादी मुबारक फिल्म' (Arvind Akela Kallu Film Shaadi Mubarak) मैं अरविंद अकेला कल्लू जो बार-बार दसवीं में फेल हो रहे हैं, वहीं अरविंद को कोई भी लड़की शादी के लिए नहीं मिलती जिसके बाद अरविंद अकेला कल्लू के घरवाले काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। और शादी के लिए झूठ ही बोलते हैं पर कहीं बात नहीं बनती। लेकिन कहानी में बदलाव तब आता है जब आम्रपाली दुबे जो ग्रेजुएट है उससे अरविंद अकेला कल्लू को प्यार हो जाता है।
ये भी पढ़े : नीलम गिरी अचानक हो गई अमीर, जानिए पूरी कहानी
जिसके बाद अरविंद अकेला कल्लू और उसके परिवार वाले झूठ बोलकर अरविंद की शादी हम पाली दुबे से करा देते हैं पर हम पाली दुबे को शादी के बाद पता चल जाता है कि अरविंद अकेला कल्लू दसवीं में कई बार फेल हो चुके हैं और यह बात अरविंद अकेला ने उससे छुपाई है। आगे देखना यह है कि क्या अरविंद अकेला कल्लू आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey New Film) के लिए दसवीं में पास हो पाएंगे कि नहीं और शादी के बाद हम पाली दुबे पर क्या बीती है?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ