अवधेश मिश्रा क्यों रो पड़े जब बात की गई, दादू आई लव यू की
भोजपुरी के सुपरस्टार अवधेश मिश्रा आजकल अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए क्योंकि पिछले साल अवधेश मिश्रा ने काफी फिल्में रिलीज की थी जो काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसके बाद से अवधेश मिश्रा के फैन फॉलोअर्स काफी ज्यादा बढ़ने लगे, और अब भी अवधेश मिश्रा काफी ज्यादा चर्चाओं में इसलिए बने हुए हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'दादू आई लव यू' (Dadu I Love You) भी जुगनू (Jugnu) और बाबुल (Babul) फिल्म की झलकियां दिखाई दे रही है।
अवधेश मिश्रा वैसे भी अपने एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा जाने जानते हैं क्योंकि उनकी एक्टिंग इतनी रियलिस्टिक होती है जिसे आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वह एक्टिंग कर रहे हैं।
बता दें कि अवधेश मिश्रा की फिल्म दादू आई लव यू भी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है, इसमें भी वही कहानी है जैसी कहानी आप साउथ की फिल्मों में ढूंढते हैं वही प्यार, दुख दर्द, परिश्रम और कहानियां जो हर लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ती है।
कहानी में दिखाया गया है कि अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) जो कि इस फिल्म में दादू का किरदार निभा रहे हैं और उनका एक पोता है जिसे वह बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन उनके माता-पिता ना की वजह से वह अपने पोते का ख्याल और लालन पोषण करते हैं, फिल्में अवधेश मिश्रा की एक लव स्टोरी भी चल रही होती है जिसे उनका पोता पूरा करता है लेकिन आगे फिल्में ऐसा मोड़ आता है जिससे अवधेश मिश्रा और उसके पोते की जिंदगी बदल जाती है।
कहानी में पता चलता है कि अवधेश मिश्रा के पोते की आंखें चली गई है जिसके बाद में काफी कोशिश करते हैं डॉक्टरों के पास मिन्नते मांगते हैं कि वह ठीक हो जाए, लेकिन आगे देखना यह है कि अवधेश मिश्रा इस परिस्थिति से कैसे बाहर निकलते हैं और उनके पोते की आंखें आप आती है कि नहीं।
दादू आई लव यू फिल्म को जिन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ लिखा है इनके लेखक और डायरेक्टर मधुसूदन एस. शर्मा है, म्यूजिक अमन श्लोक के हैं और वीडियो सर गौरव एम शर्मा एंड तुषार एम शर्मा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ