Chalte Chalte फिल्म को लेकर काजल राघवानी और चिंटू चर्चाओं में
भोजपुरी सिनेमा की सुपर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और चॉकलेटी स्टार एक्टर और सिंगर प्रदीप पांडे 'चिंटू' (Pradeep Pandey) के इस फिल्म 'चलते-चलते' (Chalte Chalte) का ट्रेलर फिल्माची भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की इस फिल्म का ट्रेलर 4 अक्टूबर 2022 को फिलमची भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
हालांकि, काजल और चिंटू ने अभी तक ज्यादा फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है, लेकिन हाल में चिंटू और काजल की रोमांस की खबरें ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म के बाद आगे भी कई फिल्मो में एक-साथ दिखाई दे।
इस फिल्म में काजल राघवानी और प्रदीप के बीच रोमांस के कई सीन है। बता दें की इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेश में की गई है, फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है ट्रेलर को एकदम बॉलीवुड अंदज में जारी किया गया है।
'चलते-चलते' (Chalte Chalte Bhojpuri Film) फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडे, पंकज तिवारी हैं, वहीं इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है.इस फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है, इस गाने को चंद्रवंशी, सुमीत सिंह, उमा लाल यादव, विनय निर्मल और ओम झा ने लिखा है।
कह सकते हैं कि फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में कॉमेडी भी है, रोमांस भी है तो, देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब फिल्म 'Chalte Chalte' पर्दे पर आती है तो क्या कमाल दिखा पाती है की नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ