दिनेश लाल यादव बने इन्वेंटर, जिससे देख लोग हुए हक्का बक्का।
बीते दिन भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का फिल्म सबके 'बाप अंगूठा छाप' (Sabka Baap Angutha Chhap) का हुआ ट्रेलर लांच। ट्रेलर लांच होने के बाद इसे काफी पसंद किया जा रहा है । 24 घंटे में ही इस ट्रेलर को लगभग 5 लाख लोगों ने देखा है । वही ट्रेलर में आपको निरहुआ के साथ भोजपुरी की सुंदरी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और श्रुति राव (Shruti Rao) की तिगड़ी देखने को मिलेगी। वही फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल है और निर्माता प्रदीप शर्मा है।
अगर हम फिल्म के कहानी की बात करें तो, ट्रेलर देखने से फिल्म की कहानी तो स्पष्ट हो रहा की निरहुआ ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और वो वैज्ञानिक बनना चाहते है, जो विभिन्न तरीके की मशीनें बनाने का प्रयास करते रहते है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाते है, वही निरहुआ की पत्नी के रूप में अक्षरा सिंह दिखाई दिखाई देगी, साथ ही यहां घरवाली और बाहरवाली वाला माहौल भी बनाया गया है, जिसमें बाहरवाली का भूमिका श्रुति राव निभा रही है। फिल्म के ट्रेलर में आने वाले डायलॉग काफी धमाकेदार दिखाई दे रहे हैं।
कह सकते हैं कि, फिल्म के ट्रेलर (Bhojpuri Trailer) के हिसाब से फिल्म में कॉमेडी (Comedy) भी है, रोमांस भी है और सस्पेंस भी है तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि निरहुआ वैज्ञानिक बनने में सफल होते है की नहीं?
और पढ़े : भोजपुरी हीरोइन का फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ