'देवरा ढोरी चटना' बा गाने के PK Aryan आए होश में, बताया अपने मरने का कारण
भोजपुरी के लेखक PK Aryan आजकल अपने गाने को लेकर सुर्खियों में है, क्योंकि हाल ही में आए गाने ‘देवरा ढोरी चटना बा’ ('Devra Dhori Chatna Baa) को लेकर काफी ज्यादा विवाद चल रहा है, जिसके वजह से कई न्यूज़ रिपोर्टर, आए दिन इस गाने के बारे में PK Aryan से पूछते रहते हैं कि इतना अश्लील गाना आपने क्यों गाया इसकी वजह से समाज बिगड़ रहा है।
‘देवरा ढोरी चटना बा’ गाना ViaNet Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर प्लीज किया गया है इस गाने को पिक क्या आर्यन ने लिखा है और चंदन चंचल ने इस गाने को गाया है. वही इस गाने को करोड़ों लोगों ने अब तक देख लिया है।
जब तक यह चल ही रहा था फिर अचानक से PK Aryan की एक और खबर आती है कि इस विवाद के चक्कर में उन्होंने जहर खा लिया था, जिसके वजह से हॉस्पिटल में भर्ती है, जिससे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे।
पर अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और पूछने पर अपने बयान में कहा कि इस गाने की वजह से मीडिया हर जगह उनसे सवाल पूछती और कई मीडिया उन्हें बदनाम करने में लगी थी
उन्होंने यह भी कहा कि उन मीडिया वालों के ऊपर अभी कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करेंगे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ