निरहुआ की आने वाली फिल्म Gabru का ट्रेलर देख, लोगो के उड़े होश
भोजपुरी जगत की कुछ फिल्में ऐसी होती है, जिससे जनता को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। उन्हीं में से एक है भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav) 'निरहुआ' की आने वाली फिल्म 'गबरु' (gabru bhojuri film)। लेकिन इस फिल्म पर 2 सालों से काम चल रहा है, वही लोगों का कहना था कि यह फिल्म रिलीज कभी नहीं होगी।
आखिरकार इस फिल्म के प्रोड्यूसर महेश पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी और लोगों को कड़ा जवाब दिया। महेश पांडे ने कहा मेरी फिल्म गबरु को लेकर बहुत सारी बातें हो रही है, बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि यह फिल्म बनेगी या नहीं रिलीज भी होगी या नहीं लेकिन मैं आप लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं, फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो गई है और पोस्ट प्रोडक्शन काफी जोरों से काम चल रही है।
यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। जब यह फिल्म स्क्रीन पर आएगी तो मैं आपसे वादा करता हूं, आप मेरी इस फिल्म को देखकर निराश नहीं होंगे।
गबरु फिल्म के अभिनेता संजय पांडे ने Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में कहा था "गबरु फिल्म की कहानी Save The Tiger की तर्ज पर बनाई गई है, हमारे देश में टाइगर कम होते जा रहे हैं, इस विषय पर भोजपुरी इंडस्ट्री में आज तक कोई फिल्म नहीं बना। पहले टाइगर हमारे घर में नहीं आए। जब हम उनके जंगल मे घुसे तो शेर हमारे घर में घुसने लगे, इस फिल्म में पहली बार रियल शेर देखने को मिलेगा।"
कहा जाता है, कि फिल्म 'गबरु' में दिनेश लाल यादव निरहुआ की लड़ाई शेर के साथ दिखाई जाने वाली है। और इसकी शूटिंग बैंकॉक में की गई है। हालांकि भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार 'निरहुआ' की असली लड़ाई शेर से नहीं हुई है, पर वाकई में इस बात में सच्चाई है कि धमाकेदार VFX के साथ पहली बार इस तरह की फिल्म भोजपुरी में बनाई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ