'जीना तेरी गली में 2' का सीक्वल ट्रेलर हुआ रिलीज़, दोनों की जोड़ी को फैंस ने किया काफी पसंद
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू की आने वाली फिल्म 'जीना तेरी गली में 2' की शूटिंग खत्म हो गई है। इसी बीच मणि भट्टाचार्य और प्रदीप पांडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटोस को लोगो ने काफी पसंद किया है।
बता दे, यह फिल्म 'जीना तेरी गली में 2' (jeena teri gali mein 2) मे मणि भट्टाचार्य (mani bhatrachrya) और प्रदीप पांडे (pradeep pandey) लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों के किरदार बहुत ही अलग है, जिससे लोग बहुत पसंद करेंगे। यह फिल्म आपको डांस, एक्शन, और रोमांस के साथ देखने को मिलेगा।
'जीना तेरी गली में 2' यह फिल्म जीना तेरी गली में का सीक्वल है, क्योकि पहले भाग को लोगों ने काफी पसंद किया था। शायद, यही वजह है कि एक बार फिर से इस फिल्म के सीक्वल से लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की है। यह फिल्म लव स्टोरी (love story bhojpuri film) पर आधारित है, जो फूल एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने की कोशिश की है।
जानिए : डेटिंग एप क्या है? टॉप 5 एंड्राइड डेटिंग एप
जानकारी के लिए बता दें की पिछली फिल्मों की तरह चिंटू पांडे अपनी हर नई आने वाली फिल्म मे कड़ी मेहनत और लगन से कुछ नया और बेहतरीन करके दिखाएंगे। जब चिंटू पांडे की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।
और पढ़े : निरहुआ की फिल्म 'गबरू' का ट्रेलर देख, लोगो के उड़े होश
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ