Pawan Singh ने बदलके भेष लिया बदला, फिर Ravi Kishan ने की रोकने की कोशिश
भोजपुरी (bhojpuri) के पावर स्टार पवन सिंह (pawan singh) और रवि किशन (ravi kishan) की देशभक्ति फिल्म 'मेरा भारत महान' का ट्रेलर Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस इस फिल्म ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है। ये फिल्म का ट्रेलर गणतंत्र दिवस को रीलीज़ होना था, पर ओमीक्रॉन की वजह से इस फिल्म को टाल दिया गया, और वही अब जा के रिलीज़ हुआ है।
'मेरा भारत महान' (mera bharat mahan) के स्टारकास्टस है पवन सिंह (pawan singh), रवि किशन (ravi kishan), गरिमा परिहार (garimah parihaar), अंजना सिंह, कमांडो अर्जुन यादव, मणि भट्टाचार्य और भी कई स्टॉर्स। इस फिल्म के दमदार तरीके से लिखा है अरविन्द तिवारी ने, डायरेक्ट किया है देवेंद्र तिवारी ने और प्रोडूस किया है बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय ने।
बता दे, ये फिल्म पूरी तरीके से देशभक्ति के ऊपर है, इसमें एक्शंन और डायलाग एक से बढ़कर एक है। फिल्म में पवन सिंह ने भ्रष्ट्र लोगो और नेताओ को मरने का काम करते है अपना भेष बदल के और वही रवि किशन को एक पुलिस वाला दिखाया है जो पवन सिंह को पकड़ने में लगा हुआ है। एक्शन सीन्स कमाल का है साथ इसमें गाने भी बहुत ही लाजवाब है।
कई फैंस सोशल मीडिया (soical media) पर इस फिल्म के बारे में बहुत बाते कर रहे है, और फिल्म के रिलीज़ होने के तारीख़ का इंतज़ार कर रहे है, पवन सिंह और रवि किशन को एक साथ देखने के लिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ