रितेश पांडेय Paper Boy का काम करते नज़र आये, जिसके कारण नहीं हुई शादी
भोजपुरी के युवा स्टार रितेश पांडे (ritesh pandey) हाल ही के कुछ सालों में काफी नाम बनाया है, और अपनी एक्टिंग के दम पर कई फैंस का दिल जीत लिया है अब फिर रितेश पांडे एक और नई फिल्म के साथ आ रहे हैं जिसका नाम है 'पेपर बॉय' (paper boy)। और इसी कहानी के साथ पहले ही मलयालम फिल्म (malayalam film) इंडस्ट्री में ऐसी फिल्म चुकी है जिसका टाइटल भी 'पेपर बॉय' था और कहानी भी मिलती-जुलती दिखाई है लेकिन इससे भोजपुरी के तड़के के साथ बदल के बनाया गया है।
पेपरब्वॉय (paper boy film) का ट्रेलर युटुब के भोजपुरी चैनल Worldwide Bhojpuri Records पर रिलीज किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है और काफी पसंद भी किया है, और इसे तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनाया गया है।
पेपरब्वॉय के स्टार कास्ट है है रितेश पांडे (ritesh pandey), चांदनी सिंह(chandni singh), संजय पांडे (sanjay pandey), महेश आचार्य (mahesh aachary), श्वेता वर्मा (sweta verma), नंदिनी चौबे (nandni choubey), संजय मिश्रा (sanjay mishra) और भी काफी दिग्गज कलाकार।
इस फिल्म के डायरेक्टर धीरू यादव है, इस कहानी को लिखा है कृष्णा झा और तौहीद ने और इस फिल्म के प्रड्यूसर है दीपक शाह।
रितेश पांडे की यह फिल्म एकदम लव ट्रायंगल (love story film) होने वाली है जिसमें आपको रोमांस प्यार पारिवारिक ड्रामा और काफी इमोशनल सींस लिखने वाले हैं। इस फिल्म की शुरुआत में हमें दिखाया जाता है रितेश पांडे को जो एक पेपरब्वॉय का काम करते हैं क्योंकि उनके पास कोई जॉब नहीं होती और वही आगे जाकर चांदनी सिंह से मिलते हैं, जो उसी की तरह सोच रखती है।
जिससे आगे चलकर उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन चांदनी सिंह के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं होती जिसके बाद आगे काफी बेहद इमोशनल ड्रामा दिखाया जाता है जो बेहद दर्द भरा होता है। आगे की कहानी इसके फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ