Bhojpuri Gaana
Akshara Singh ने सारे लड़को को बोला, Patli Gali Se Nikal
भोजपुरी (bhojpuri) की ब्यूटी क्वीन से जनि जाने वाली अक्षरा सिंह (akshara singh) सोशल मीडिया में काफी चर्चे बनी हुई है अपने नए गानों को लेकर। अक्षरा सिंह हाल ही में पंजाबी 'लौंग लाची' (laung laachi) को भोजपुरी रीमिक्स (bhojpuri remix) के पंजाबी फैंस का दिल जित रही है और जिससे बॉलीवुड के फैंस भी इन्हे जाने लगे है।
वही, हाल ही में अक्षरा सिंह का एक और गाना रिलीज़ हुआ है, जिसका टाइटल 'पतली गली से निकल' (patli gali se nikal) है। और इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने ही गाय है, जिसके बाद कई लोग इस गाने को पसंद कर रहे है।
'पतली गली से निकल' गाने को खुद के Akshara Singh के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज़ किया है जिसे लाखो लोगो ने देख लिया है और इसकी गिनती बढ़ती जा रही है। इसकी कोरेग्राफी बिलकुल प्रोफेशनल गाने की तरह की है। जिसमे अक्षरा एक अलग अवतार में दिख रही है। और बता दे इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ अमरदीप फोगट भी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ