Rani Chatterjee ने Shakti Kapoor से लिया बदला, हुई VIRAL

Rani Chatterjee And Shakti Kapoor Bhojpuri Film Lady Singham

भोजपुरी (bhojpuri) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक के बाद एक नए अवतार में दिख रही है, जिससे रानी चटर्जी को पसंद करने वाले फोल्लोवेर्स की गिनती बढ़ती जा रही है। हाल ही में आई 'लेडी सिंघम' (lady singham) फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं क्योकि साथ में काम कर रहे है बॉलीवुड के एक्टर शक्ति कपूर, जिससे फैंस इस फिल्म को देखने के लिए पोखलाये हुए है। इस ट्रेलर को  यूट्यूब के ऑफिसियल चैनल Worldwide Records Bhojpuri पर रिलीज़ किया गया है। 

'लेडी सिंघम' फिल्म के स्टारकास्टस है रानी चटर्जी (rani chatterjee), गौरव झा (gaurav jha) और शक्ति कपूर (shakti kapoor)। वही, इससे डायरेक्ट किया है दिलीप गुलाटी, प्रोडूसर है सरला अशोक सरोगी और म्यूजिक डायरेक्टर है एस. कुमार। 

रानी चटर्जी की ये फिल्म एक्शन से भरपूर है और वही शक्ति कुमार के डायलॉगस गजब है। इस फिल्म में रानी चटर्जी एक पुलिस वाली होती है और किसी तहकीकात के लिए अपना भेष बदल के शक्ति कपूर के गैंग में चली जाती है। फिर इसमें कई सारे आइटम सांग है जो एक से भड़कर एक है। यही इसके लीड एक्टर गौरव झा को भी दिखाया गया है। और आखिर में एक्शन ही एक्शन है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ