Neelam Giri के 'Godanwa' गाने से क्यों चर्चाओं में दिखी, हुआ VIDEO VIRAL

Neelam Giri Bhojpuri Song Godanwa

भोजपुरी (bhojpuri) की एक्ट्रेस नीलम गिरी (neelam giri), जो कुछ ही सालो में अपनी एक बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग बना ली है और कहा जा रहा है की ये आने समय में काजल राघवानी (kajal raghwani) और आम्रपाली दुबे (amarpali dubey) को पीछे छोड़ देगी। क्योकि हर दिन इंटरनेट में इनका नाम और इनके बारे में जाने के लिए सर्च किया जाता है। 'ले लो नेनुआ' (le lo nenua) के गाने के बाद इनकी सोशल मीडिया पर सेअर्चेस दुगनी हो गई थी। 

और हाल ही में इनका एक और नया गाना (new song) है, जिसका टाइटल है 'गोदनवा' (godanwa), जो बहुत तेजी वायरल हो रहा और गूगल पर ढूंढा जा रहा है। यही नहीं इससे नीलम गिरी के सोशल मीडिया में फैन फोल्लोवेरस बढ़ते जा रहे है।


 इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर किया है और इससे करोड़ो लोगो ने देख लिया है और कही फैंस ने इस पर कमेंट भी किया है। 

इस गाने को शिल्पी राज (shilpi raj) ने गाया है। गाने के लेखक विजय चौहान है, डायरेक्टर आर्यन देव, प्रोडूसर ऱजनातक कुमार है और आर्यन शर्मा के म्यूजिक जो फैंस बार-बार सुनने से रोक नहीं पा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ