Bhojpuri Movie
Nidhi Jha को Bar में नाचते देख, Pawan Singh बोखलाए हुआ Viral
'प्यारी चांदनी' के लीड रोल में है पवन सिंह, निधि झा, मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयन सिंह और भी कई कलाकार है जो दर्शको को हँसाने का काम करेगी। बता दे, इस फिल्म में पवन सिंह का धांसू अंदाज और एक्टिंग दिख रहा हैं, वही निधि झा यानि जिन्हे प्यार से ‘लुलिया’ (luliya) के नाम से भी जाना जाता है, इनकी भी एक्टिंग भी बहुत ही खास होने वाली है।
'प्यारी चांदनी' फिल्म के बारे में
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात होती है एक्शन से, जिसमे एक से एक फाइटिंग स्टंट दिखाए जाते है। आगे, निधि झा से एक मंदिर में पवन सिंह शादी कर लेते है और एक रोमेंटिक गाना (romentic song) दिखाया जाता है। इसके बाद इस फिल्म के विलन या 'जटिल' को दिखाया जाता है जो लड़कियों को अगवा कर उससे बार डांस करवाता है। इस अपराध को रोकने के लिए पवन सिंह आते है।
ट्विस्ट तो तब आता है, जब निधि झा को एक बार में नाचते हुए पवन सिंह देख लेते है, और पता चलता है निधि झा की दूसरी शादी होने जा रही है तो उससे रोकने के लिए जो पवन सिंह करते है, वो आपको फिल्म में ही पता चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ