Nidhi Jha को Bar में नाचते देख, Pawan Singh बोखलाए हुआ Viral

Pawan Singh And Nidhi Jha Film Pyari Chandni

भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) के पवार स्टार पवन सिंह (pawan singh) की नई फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर आ गया है जिसका टाइटल 'प्यारी चांदनी' (pyari chandni) है। ये पूरी मसाले से भरी हुई है, इसमें प्यार-मोहबत, पारिवारिक दुश्मनी और फूल एक्शन से बनाई गई  फिल्म है। जो अभी काफी चर्चो में है इस फिल्म से फैंस काफी उम्मीदे बनाये रखे है। क्योकि इस प्रोडूस पवन सिंह कर रहे है, डायरेक्टर और कहानी लेखक चंद्र भूषण है और म्यूजिक छोटे बाबा का है। 

'प्यारी चांदनी' के लीड रोल में है पवन सिंह, निधि झा, मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयन सिंह और भी कई कलाकार है जो दर्शको को हँसाने का काम करेगी। बता दे, इस फिल्म में पवन सिंह का धांसू अंदाज और एक्टिंग दिख रहा हैं, वही निधि झा यानि जिन्हे प्यार से ‘लुलिया’ (luliya) के नाम से भी जाना जाता है, इनकी भी एक्टिंग भी बहुत ही खास होने वाली है। 


'प्यारी चांदनी' फिल्म के बारे में 

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात होती है एक्शन से, जिसमे एक से एक फाइटिंग स्टंट दिखाए जाते है। आगे, निधि झा से एक मंदिर में पवन सिंह शादी कर लेते है और एक रोमेंटिक गाना (romentic song) दिखाया जाता है। इसके बाद इस फिल्म के विलन या 'जटिल' को दिखाया जाता है जो लड़कियों को अगवा कर उससे बार डांस करवाता है। इस अपराध को रोकने के लिए पवन सिंह आते है।  

ट्विस्ट तो तब आता है, जब निधि झा को एक बार में नाचते हुए पवन सिंह देख लेते है, और पता चलता है  निधि झा की दूसरी शादी होने जा रही है तो उससे रोकने के लिए जो पवन सिंह करते है, वो आपको फिल्म में ही पता चलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ