Bhojpuri Movie
Pradeep Pandey ने मचाया Amrapali के साथ भौकाल, 'Love Vivah com' में VIRAL VIDEO
फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है, इसमें एक्शन, प्यार-मोहब्बत और नोक-झोंक सबकुछ देखने के लिए मिलेगा। साथ ही साथ इसमें काजल राघवानी (kajal raghwani) का स्पेशल अपीयरेंस भी है जो आपके दिल को जीत लेगी।
Love Vivah Com Bhojpuri Film
‘Love Vivah. com’ भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) के ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, इसके के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं, निर्देशक है अनंजय रघुराज। रत्नाकर कुमार के द्वारा इसे प्रस्तुत किया गया है और को-प्रोड्यूसर पदम सिंह हैं।
फिल्म के लीड स्टारकास्ट है प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय, संजय यादव और ज्योति पांडे की अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इसके अलावा काजल राघवानी की स्पेशल आइटम नंबर (kajal raghwani item number) ‘लाल लहंगा’ (laal lehnga) का परफॉर्मन्स है। इस गाने को पूरा देखने और सुनने के लिए इच्छुक है, गाने पर से नज़र हटा पाना बहुत मुश्किल है। इसका म्यूजिक श्रेय रजनीश मिश्रा को जाता है, लिरिक्स श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आजाद सिंह ने लिखे हैं और कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी का है।
‘Love Vivah. com’ के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि चिंटू पांडे और आम्रपाली मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं, चिंटू पांडे का किरदार थोड़ा शर्मिला और साधा है और वहीं, आम्रपाली को इसमें काफी ज्यादा दबंग दिखाया है। लेकिन ट्रेलर में एक समय ऐसा आता है जब चिंटू पांडेय अपने एक्शन के अवतार में आते है, धीरे-धीरे बाद में एक्ट्रेस को भी चिंटू से प्यार होते लगता है, और आगे देखते है इनकी पारिवारिक और दुश्मनों के साथ जद्दोजहद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ