Bhojpuri Movie
यूपी '64' हुआ वायरल, प्रमोद प्रेमी यादव की धमाकेदार फिल्म, Viral Video
भोजपुरी (Bhojpuri cinema) में बहुत कम ही होता है, जब किसी एक ही 'अभिनेता' की लगातार फिल्मे आये। और यहाँ भी भोजपुरी के एक्टर प्रेमी प्रमोद यादव के साथ हुआ, इनकी एक और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया है जिसका नाम है यूपी - 64 (UP 64).
यूपी - 64 (UP 64) प्रमोद प्रेमी यादव और ऋतू सिंह की फिल्म है, जिसे Yashi Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सुनील माझी ने, इस कहानी को रीना सिंह ने और म्यूजिक दिया है कृष्णा बेदर्दी ने।
हाल में प्रमोद प्रेमी यादव दो फिल्मो के भी ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है एक फिल्म नाम है 'तू निकला छुपा रुस्तम' (Tu Nikala Chhupa Rustam) और दूसरी फिल्म है 'घर जमाई' (GHAR JAMAI).
Pramod Premi Yadav Films
प्रमोद प्रेमी यादव की लगातार पिछले दो दिनों में दो फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ किया गया। और दोनों एक से बढ़कर एक है। हर फिल्म में दमदार एक्टिंग और धमाकेदार एक्टिंग है। वही एक फिल्म में पूनम दुबे (Poonam Dubey) कातिलाना अंदाज़ में धूम मचने के लिए तैयार है। 'तू निकला छुपा रुस्तम' फिल्म का ट्रेलर Aadi Shakti Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
वही, दूसरी और स्मृति सिन्हा (Smriti sinha) प्रमोद प्रेमी यादव से शादी करके अपने घर का जमाई राजा बनाने की तैयारी में है। 'घर जमाई' एक्शन, रोमांस के साथ - साथ फॅमिली ड्रामा से भरपूर होने वाली है। प्रमोद प्रेमी यादव हॉट एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ काफी ज्यादा धांसू लग रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ