यूपी '64' हुआ वायरल, प्रमोद प्रेमी यादव की धमाकेदार फिल्म, Viral Video

parmod premi yadav ritu singh up 64 film

भोजपुरी (Bhojpuri cinema) में बहुत कम ही होता है, जब किसी एक ही 'अभिनेता' की लगातार फिल्मे आये। और यहाँ भी भोजपुरी के एक्टर प्रेमी प्रमोद यादव के साथ हुआ, इनकी एक और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया है जिसका नाम है यूपी - 64  (UP 64).

यूपी - 64 (UP 64) प्रमोद प्रेमी यादव और ऋतू सिंह की फिल्म है, जिसे Yashi Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सुनील माझी ने, इस कहानी को रीना सिंह ने और म्यूजिक दिया है कृष्णा बेदर्दी ने। 


हाल में प्रमोद प्रेमी यादव दो फिल्मो के भी ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है एक फिल्म नाम है 'तू निकला छुपा रुस्तम' (Tu Nikala Chhupa Rustam) और दूसरी फिल्म है 'घर जमाई' (GHAR JAMAI). 

Pramod Premi Yadav Films 

प्रमोद प्रेमी यादव की लगातार पिछले दो दिनों में दो फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ किया गया। और दोनों एक से बढ़कर एक है। हर फिल्म में दमदार एक्टिंग और धमाकेदार एक्टिंग है। वही एक फिल्म में पूनम दुबे (Poonam Dubey) कातिलाना अंदाज़ में धूम मचने के लिए तैयार है। 'तू निकला छुपा रुस्तम' फिल्म का ट्रेलर Aadi Shakti Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। 


वही, दूसरी और स्मृति सिन्हा (Smriti sinha) प्रमोद प्रेमी यादव से शादी करके अपने घर का जमाई राजा बनाने की तैयारी में है। 'घर जमाई' एक्शन, रोमांस के साथ - साथ फॅमिली ड्रामा से भरपूर होने वाली है। प्रमोद प्रेमी यादव हॉट एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ काफी ज्यादा धांसू लग रहे है। 


यही नहीं तीनो फिल्मे एक बढ़कर एक है, और कॉमेडी के मसाले, हर फिल्म में अलग - अलग एक्ट्रेसो के साथ इतने डैशिंग लग रहे है की इससे पता चल रहा है हर फिल्म सुपरहिट होगी। 'घर जमाई' B4U Bhojpuri पर इसका ट्रेलर लांच किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ