मोनालिसा ने वीडियो में पूछा पटना कहां है? शख्स ने ऐसा जवाब दिया, Viral Video

मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर विडिओ शेयर किया जिसके, देखने के बाद फैंस इस वीडियो को देख देख के लोटपोट हो रहे हैं.

monalisa hot instagram photo

भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने सोशल मिडिया पर चुलबुले अंदाज से बहुत चर्चा में लगी रहती है और वे अपने फैंस के साथ अपने पोस्ट के जरिये जुड़ी रहती हैं. मोनालिसा (monalisa) जब से बिग बॉस टीवी शो के घर का हिस्सा बनी हैं तब से उनकी फैन फोल्लोवेर्स की संख्या भी बड़ी हुई है. उनके सोशल मीडिआ पर शेयर किए गए पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं. वहीं अब उनका एक फनी वीडियो पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर छा रहा है

 

इस वीडियो में वे कहती है मोनालिसा पूछती हैं कि "पटना कहां है"? जिसके बाद दूसरा शख्स फनी जवाब देते हुए कहता है "जहां आप कहें". मोनालिसा का यह वीडियो (instagram video) काफी फनी है. फैंस के इस वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन के साथ कमेंट कर रहे है, और कई तो इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है - "इससे ज्यादा फनी और कुछ नहीं हो सकता", वहीं दूसरे यूजर ने लिखते हुए कहा है - "इस लुक में यह वीडियो काफी सूट कर रही है" और बता दें कि इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर (viral) किया जा रहा है. 

मोनालिसा (monalisa tv serial) के काम की बात किया जाये, वे इन दिनों टीवी सीरियल "नमक इश्क का" में नजर आ रही हैं. इस सीरियस में फैंस मोनालिसा को काफी पसंद कर रहे है. मोना के बारे में आपको खास एक खास बात बताये तो, मोनालिसा का असली नाम "अंतरा विस्वास" है. और ये बात कई फैंस नहीं जाते है, उनकी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने कोलकाता में हुई थी. वहीं इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद काम के दोहरान उन्होंने अपना नाम बदलकर "मोनालिसा" रखा लिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ