निठल्ला, नाकारा मुन्ना मिश्र बीमा एजेंट की कहानी | Munaa Mishir Bima Agent | Yash Kumar Superhit Bhojpuri Film 2021


भाई लोगो जिस तरह लगातार यश कुमार एक से सुपरहिट फिल्मे बन रही है, और लोगो में जिस तरह यश कुमार की फिल्मो का पागलपन बढ़ता जा रहा है लगता है, अब Yash Kumar आने वाले कुछ समय में बॉलीवुड Star की फिल्मो को भी पीछे छोड़ देंगे। यश कुमार की एक और फिल्म ' बेटी No1 ' जिसका हाल ही में ट्रेलर यूट्यूब पर गया है ये फिल्म आपको रुला के मानेगी

इस फिल्म की पूरी जानकारी के लिए CLICK कर के देख सकते है

फिलहाल, मैं यश कुमार की ये फिल्म जिसका नाम मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट रखा है, इसका भी ट्रेलर यूट्यूब पर गया जिससे लोगो ने करोड़ो बार देख लिया है और काफी पसंद भी किया है| ये एकदम धाकड़ कॉमेडी फिल्म के साथ साथ इससे अलग ही लेवल पर फिल्माया गया है। क्योकि इसमें यश कुमार काफी ज्यादा हटके नज़र रहे है। इस फिल्म की बात करे तो। इस फिल्म की कहानी में यश कुमार जो मुन्ना मिसिर और एक बीमा Agent है

इसमें मुन्ना मिश्रा को एकदम निठल्ला, नाकारा बिना किसी काम लायक दिखाया है। इस फिल्म में आपको सिर्फ कॉमेडी ही देखने को मिलेगी। मुन्ना मिश्रा किसी काम में सफल नहीं हो पाते है तो वो खुद को मरवाने के लिए अपनी सुपारी Manoj Tiger को दे देते हैं। 

कहानी में एक जगह ऐसा एक मोड़ आता है और मुन्ना मिश्रा के मोहल्ले में एक लड़की आ जाती है जिससे देखने के बाद हमारे मुन्ना मिश्रा को उस लड़की से प्यार हो जाता है। और वो मरने का प्लान Cancel कर देते है। लेकिन मनोज टाइगर मुन्ना मिश्रा को मारने पर तुला रहता है। अब देखना ये है की अपने मुना मिश्रा बचते है या मनोज टाइगर जी अपने सुपारी कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करते है

अब बात करते हैं इसके करदारो और किस किस ने इस फिल्म को बनाने आप योगदान दिया है  इस फिल्म के मैन रोले में यश कुमार, चांदनी सिंह। उसके अलावा मोनोज टाइगर, पूनम दुबे और महेश आचार्य भी है | ये फिल्म कहानी WAVE और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है।  इसके Producer  दुर्गा प्रसाद और दिनेश रेल्हन है। यादव जी ने इससे लिखा और डायरेक्ट भी किया है | फिल्म के गानो को प्यारेलाल यादव और शेखर मधुर दोनों ने लिखा है। इस फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं....."मैडम ढूकी"।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ