BETI NO-1 के ट्रेलर ने दर्शकों को रुला रखा है, इसमें एक पिता और उसकी बेटी की दर्द भरी कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करे तो अब तक दर्शकों ने भोजपुरी फिल्मों में सिर्फ आज तक प्यार करने वाले हीरो हीरोइन (nidhi jha) को ही दिखाया गया है, लेकिन इस 'बेटी नं-1' फिल्म में बाप-बेटी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। इसमें एक नन्ही बच्ची को दिखाया गया है जो अपने माता पिता को मिलाने का प्रयास करती दिखाई दे रही है।
उस नन्ही से बची के माता - पिता के बीच तलाक हो जाता है. लेकिन कोर्ट..... बेटी को मां के साथ रहने की इजाजत मिलती है पर वो अपने पिता के साथ रहना चाहती है और जज साहिबा से इसके लिए विनती करती है।
ऐसे में उसे अपने पिता जो एक रिक्शा चलने वाले है उनके के साथ रहने की अनुमति मिल जाता है।
बाप - बेटी की इस सुकून जिंदगी में ग्रहण लग जाता है और डॉक्टरों की और से जवाब आता है......
आगे क्या होता है ये तो इस फिल्म को देखने पैर ही पता चलेगा की वो नन्ही बच्ची की जान बचती है या नहीं और अपने माता पिता को मिलाने में कामयाब होती है की नहीं।
अब बात इस फिल्म में योगदान देने वालो की....
ये फिल्म Yash Kumar Entertainment के बैनर तले बनाई जा रही है इसके मैन रोले में दिख रहे है यश कुमार और निधि झा। इसके डायरेक्टर है सुजीत वर्मा जी और म्यूजिक डायरेक्टर है मुन्ना दुबे। इसकी कहानी यश कुमार और S.K.चौहान द्वारा लिखी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ