SWABHIMAN Bhojpuri Movie | स्वाभिमान |Pawan Singh Bhojpuri Film

 

और, भाई लोग आप सब कैसे हो आप, बढ़िया। आज हम बात करने वाले हैं, ‘स्वाभिमान' फिल्म की जो ये हमारे भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह की नई फिल्म है। आज हम इनके फिल्म के बारे में बात करेंगे। इस फिल्म के किरदारों (Star Cast) की बात करें तो इस फिल्म में दिखने वाले है, पवन सिंहअंजना सिंह और डिंपल सिंह ये सब मेन रोल में होंगे।

 स्वाभिमान फिल्म ‘‘राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस’’ के जरिए बनाई जा रही है। भोजपुरी फिल्म स्वाभिमान को भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमरीका में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को पोलैंड (Poland) में रह रहे| NRI राम शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चल रहा है। स्वाभिमान फ़िल्म को चंद्रभूषण मणि डायरेक्ट कर रहें हैं।

इनके अलावा इस फिल्म में पवन सिंह के साथ NRI राम शर्मा भी नज़र आएंगे। राम शर्मा इस फ़िल्म में पवन सिंह के बड़े भाई होंगे जो ठाकुर के रोल करेंगे। वहीं, फ़िल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय ये लोग भी इस फिल्म में होंगे।

पवन सिंह के गाने का विदेशों में बहुत पसन्द किया जाते है। आपने वो गाना तो सुना ही होगा " तू लगावेलू जब लिपस्टिक हिलेलु आरा डिस्टिक " वह  उनके गाने यूरोप में चारों तरफ कोने कोने में सुने जाते हैं और भी कई Albums जो नए लांच होते है| इस बार भी  हमारे पवन सिंह की ये फिल्म यूरोप में भी काफी पसंद किया जायेगा। स्वाभिमान फिल्म को पोलैंड की भाषा Polish में डब करके रिलीज किया जायेगा. हम उम्मीद करते है की ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह धूम मचाए।

फिलहाल आप लोगो से लेते है अभी अलविदा। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ