खेसारी की दिमागी हालत खराब देख, उनके पिता ने उन्हें घर से बहार निकला
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म 'फरिश्ता' (farishta) को लेकर काफी चर्चा में बने है, इस फिल्म का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर किया गया है, वही इस ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब पर इससे लाखो बार देखा जा चूका है, जिसके बाद से फैंस इस फिल्म के आने का बेसरी से इंतज़ार कर रहे है।
फिल्म में स्टारकास्ट है खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav), मेघा श्री (meghna shree), पूजा गांगुली (pooja ganguly), अमित शुक्ला, शारदा नेल, प्रकाश जैश, सोनू पांडे, रिंकू भारती और खुशबू यादव। इस फिल्म में खेसरी लाल यादव और मेघा श्री की जोड़ी लोगो को काफी पसंद आ रही है।
फिल्म के ट्रेलर में, खेसारी लाल यादव को एक पागल के रूप में दिखाया गया है और इनका मेकओवर भी वैसा ही किया गया है जो उनपे काफी सूट कर रहा है, वही खेसारी के पिता जी को अपने बेटे का ये आदत पसंद नहीं आती इसलिए वो खेसारी को न पसंद करते है और घर के सदस्य भी खेसारी को न पसंद करते है।
लेकिन उसकी माँ उससे बहुत प्यार करती है, जिसके बाद से खेसारी अपने घर वालो को मनाने में लगा होता है। वही, एक झलक बदले हुए खेसारी की तरफ दिखाया जाता है और वो बिलकुल ठीक हो चूका है, ये कैसे हुआ? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
बता दे, 'फरिश्ता' (farishta bhojpuri film) के लेखक अरविन्द तिवारी है, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी के है, वही इसके प्रोडूसर एस. एस. रेड्डी है और डायरेक्टर लाल बाबू पंडित है। इस फिल्म को Gangotri Studio Kriti के बैनर तले बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ