रितेश पांडे बने नेता, 'प्रजातंत्र' में छाया इनका भौकाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (ritesh pandey)  और भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री काजल राघवानी (kajal raghwani) की आने वाली नई फिल्म 'प्रजातंत्र' (prajatantra) का धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है, इस फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्दी Viral Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

काजल राघवानी और रितेश पांडे की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। राजनीतिक आधारित पर बनी यह फिल्म लोगों के दिल को काफी ज्यादा छू रही है, इस फिल्म में  लव (love), राजनीति (politics) के साथ-साथ जोरदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है।

रितेश पांडे और काजल राघवानी की जोड़ी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जो कि फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है। इस फिल्म मे राजनीतिक लव ड्रामा के साथ-साथ एक्शन (action film) देखने को भी मिल रहा है।

इस फिल्म के निर्देशक एच. एस. पवन है, क्रिएटिव हेड राकेश त्रिपाठी है, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय तिवारी, बिहारी संतोष पूरी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, सोनू सरगम,और सत्य सावरकर है। अगर हम फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो मुख्य भूमिका में काजल राघवानी, रितेश पांडे, संजय पांडे, विनीत विशाल, मोना राय हैं।

फिल्म के निर्माता सुभाष यादव ने कहा 40 करोड़ भोजपुरी बोलने वाले हैं, और सभी भोजपुरी भाषा लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फिर एकदम नई सोच और नई कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी, इस फिल्म में दर्शकों को राजनीति और एक्शन के अलावा एक प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी, उम्मीद है कि दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ