RANN भोजपुरी फिल्म ने फैंस के उड़ाए होश, जानिये पूरी बात

भोजपुरी (bhojpuri cinema) में कई सारे कलाकार अपनी एक्टिंग का लोहा गाड़ने आ चुके है, साथ-साथ भोजपुरी की फिल्मे दुनिया भर में पसंद की जा रही है। भोजपुरी की फिल्मो में साउथ के फिल्मो की झलक दिखने लगी है। और हाल में एक ऐसी ही फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है 'रण' (RANN), जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है। 

रण (RANN) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में आनंद ओझा (anand ojha), काजल राघवानी (kajal raghwani), अयाज खान, नरेन खड़का, सी पी भट्टा, मनोज टाइगर और देव है। फिल्म के डायरेक्ट, कहानी के लेखक चंद्रपंती है और इसके प्रोडूसर अरुण कुमार मिश्रा है। 



रण फिल्म रहस्मय, रोमांचक, एक्शन और प्यार मोहब्ब्त जैसी होने वाली है। इसमें काजल राघवानी और एक नए किरदार को देखेंगे जो बेहद ही अलग और चर्चे में है। इस फिल्म में मनोरंजन के लिए कॉमेडी है जो फैंस को बोर नहीं होने देगी। और यही नहीं इसमें एक बढ़कर एक गाने है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ