MLA Darji Bhojpuri Film 2021 | एम एल ए दर्जी भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी फिल्म एक्टर और अपने गांव से लोगो का दिल जीत लेने वाले गायक रितेश पांडे, भोजपुरी एक्ट्रेसेस चांदनी सिंह और मणि भट्टाचार्य की आने वाली Upcoming भोजपुरी फिल्म जिसका नाम है, ‘एम एल ए दर्जी’ MLA Darji Bhojpuri Film इस फिल्म में रितेश पांडे, चाँदनी सिंह और मणि भट्टाचार्य आपको लीड किरदार मे दिखेंगे, साथ - साथ संजय पांडे, महेश आचार्य, गौरी शंकर, मनोज टाइगर, अनूप अरोड़ा जैसे कई का कलाकार भी इस फिल्म में दिखेंगे।
एम एल ए दर्जी फिल्म (MLA Darji Bhojpuri Film) बहुत जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इस फिल्म मे आपको रोमांस, कॉमेडी और आपके सिर को चक्रा देने वाले ससपेन्स का तगड़ा मिलाया है। जाहिर सी बात है जब, महेश आचार्य, संजय पांडे, मनोज टाइगरजैसे कलाकार अगर इस फिल्म में होंगे तो, फिल्म कॉमेडी से भरपूर ही होगी।
MLA Darji Bhojpuri Film 2021 Story
MLA Darji Bhojpuri Film की कहानी बहुत मजेदार होने वाली है क्योकि इससे, तौहीद जी ने लिखा है। इस फिल्म के ट्रैलर की, शुरुवात होती है रितेश पांडे और चाँदनी सिंह रोमांस करते हुए। लेकिन किसी कारण से रितेश पांडे को मणि भट्टाचार्य से नकली शादी करनी पड़ जाती है। कहानी में तो तब मज़ा आता है, जब इस शादी को तोड़ने के लिए रितेश पांडे कई तिगड़म लगाते हैं, ये इस फिल्म मे देखने लायक काफी मजेदार बनाता है।
इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक हैं, जिससे शाहिल खान जी ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल इस फिल्म से जुडी कोई भी खबर आते ही आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा, अगर आपने इसको SUBSCRIBE किया है तो। अपना कीमती समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:
Chandni Singh Biography
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ