पवन सिंह और काजल राघवानी के बीच हुई, 'धर्म' की लड़ाई
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया में अपनी नई फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं, और फैंस भी सोशल मीडिया मैं उनकी नई फिल्म पर काफी बातें कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल 'धर्मा' (Dharma Bhojpuri Film) है. वही इस फिल्म में साउथ के एक्टर सर जी सयायजी सिंदे (Sayayji Sindey) काम कर रहे हैं अपने नेगेटिव किरदार मे।
Dharma Film का ट्रेलर भोजपुरी के DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे लाखों लोगों ने अब तक देख लिया है और काफी पसंद भी किया है।
बात करें, इस फिल्म के स्टार कास्ट्स की तो हमें दिखने वाले हैं पवन सिंह (Pawan Singh), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), सयायजी सिंदे (Sayayji Sindey), पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra), सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव (Siddharth Shrivastav), आलोक सिंह (Alok Singh), संजय वर्मा (Sanjay Verma), चांदनी सिंह (Chandni Singh), काजल पाठक (Kajal Paatak) और भी काफी दिग्गज कलाकार।
इस फिल्म के डायरेक्टर है अरविंद चौबे, कहानी के लेखक है सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव और म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा मधुकर आनंद और छोटू रावत है।
'धर्मा' फिल्म फुल एक्शन से भरी और प्यार टकराव के बीच की फिल्म है पवन सिंह मंदिर की जगह को बचाने के लिए लड़ते देखते हैं और वही काजल राघवानी मंदिर को हटवा ना चाहती है अब देखना यह है कि इन दोनों में से किसकी जीत होती है और किसकी हार और पवन सिंह किस को चुनते हैं अपने प्यार को या अपने धर्म को।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ