खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ ' आशिकी ' की Photos हुई Viral

खेसारी लाल यादव (Khesari Laal Yadav Film) और आम्रपाली दुबे (Amarpali Dube Film) के फैंस काफी उम्मीद बनाये हुए हैं क्योंकि उन दोनों की फिल्म आशिकी जल्दी आने वाली है जिसके लीड रोल में ये दोनों सुपरस्टार्स होंगे। कुछ ही पहले इस फिल्म की शूटिंग करते हुआ सेट से आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
फोटो ब्लर तो है, लेकिन..
असल में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म आशिकी की जो के सेट से फोटो शेयर की है। आम्रपाली हर फिल्म में जहाँ खूबसूरत लगती है वैसे ही इस फोटो में भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव अपने अंदाज से फैन्स के बीच छाहाते दिख रहे है। दोनों स्टॉर्स ने ही फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा - " फोटो थोड़ी ब्लर है, लेकिन इंटेनशंस फुल क्लीयर हैं।
फोटो भी हुई वायरल
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के दर्शक काफी उत्सुक हैं दोनों सुपरस्टार्स को जल्दी आशिकी फिल्म में देखने के लिए। क्योकि खेसारी लाल यादव इस काफी हटके नज़र आ रहे है। फिल्म शूटिंग में दिखाया में कुछ गुंडे जब आम्रपाली को छेड़ते हैं तभी खेसारी लाल यादव की दमदार एंट्री साथ और गुंडों की पिटाई करते हुए फोटोज लोगो के बीच वायरल होने लगी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'आशिकी' की शूटिंग प्रयागराज में चल रही है। इस फिल्म में पहली बार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे काम करते नजर आ रहे हैं। आशिकी फिल्म के निर्देशक प्रदीप जी है जिन्होंने कई हिट फिल्मे दी है साथ पराग पाटिल हैं, इसके सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह जी हैं। ये फिल्म बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है।
खेसारी और आम्रपाली ने क्या कहा, आशिकी फिल्म के बारे में
'आशिकी' फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने बताया कि यह फिल्म बहुत मजेदार होने वाली है। यह ऐसी फिल्म होगी, जिसके बारे में आप फैंस नहीं सोच सकते। इस फिल्म का माध्यम दर्शको को जोड़ने का है। ' लिट्टी चोखा ' (Litti Chokha Film) फिल्म के बाद प्रदीप और शर्मा की ये दूसरी बेहद खास फिल्म 'आशिकी' मानी जा रही है। वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे ने कई गानो और कई सुपरहिट एल्बम में तो काम किया है पर ये उनकी साथ में पहली फिल्म है, खेसारी लाल यादव ने कहा, पहली आम्रपाली के साथ फिल्म करते हुआ बहुत मजा आ रहा है। उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी ये फिल्म पसंद आए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ