काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की आखरी फिल्म ' लिट्टी चोखा ' ने धूम मचाने के साथ निराशा भी बढ़ाई | Litti Chokha Bhojpuri Film

तो भाई लोगो आपका इंताजर ख़त्म हो गया है, हमारे खेसारी लाल यादव की फिल्म ' लिट्टी चोखा ' का ट्रेलर यूट्यूब पर आ गया है।
लेकिन भोजपुरी दर्शको को ये जानकर बहुत दुःख होगा की..... ये खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की आखरी फिल्म होने वाली है, क्योकि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच किसी बात का मतभेद चल रहा है, और कहा जा रहा है की भोजपुरी के नटखट हीरो खेसारी लाल और दर्शको के दिल पे राज करने वाली काजल राघवानी लिट्टी चोखा फिल्म के बाद, अब आपस में काम नहीं करेंगे।
लेकिन हम बढ़ते है हाल ही में आई लिट्टी चोखा फिल्म के बारे में, इस फिल्म के लीड रोल में है, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और प्रगति भट्ट (Pragati Bhatt) है, अब तक यूटुब पर इस करोड़ों बार देख लिया गया है और काफी पसंद भी किया जा रहा है।
ये फिल्म बैंक से लोन के बाद, कर्जे चुकाने तक का सफर दिखाया हुआ है, और इसमें बहुत कॉमेडी भरी हुई है जिससे देखने के बाद फंस को काफी मज़ा आने वाला है।
अब बात करते है इस फिल्म की इसमें दिखाया हुआ है, की खेसारी लाल यादव जिसका नाम चोखा है और काजल राघवानी जिसका नाम लिट्टी है वो दोनों पति पत्नी होते है और वो किसी गाओं में रहते है, लेकिन कहानी तब मोड़ तब आता है जब लिट्टी यानि खेसारी लाल यादव बैंक से लोन लेते है लेकिन लेने के बाद उससे चूका नहीं पाते तो वह पैसे कमाने शहर चले जाते है। लेकिन शायद वहा से भी कुछ बात नहीं बनता तो वो खुदख़ुशी कर लेते है।
मज़ा तो तब आना शुरू होता जब लिट्टी की आत्मा लोगो को दिखाई देती है, अब आगे क्या होता ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा की वो लोन किस तरह चुकाते है और उनकी आत्मा को कैसे मुक्ति मिलती है।
इस फिल्म को Babab Motion Pictures Pvt. Ltd. के बैनर तले बनाया गया है और Pradeep Kumar Sharma इससे Produce किया है, इस कहानी के लेखक Rakesh Tripathi और डायरेक्टर Prag Patil जी है। इस फिल्म को गानो से चार चाँद लगाने के लिए Madhukar Anand जी ने अपना योगदान दिया है।
ये फिल्म इस साल सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है क्योकि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के निजी मतभेद को देखने के बाद और उन दोनों के खुद आखरी फिल्म बताते हुआ बयान के साथ, भोजपुरी दर्शको के लिए ये काफी निराशा की बात मानी जा रही है।
हम उम्मीद करते है की भोजपुरी दर्शको से इस फिल्म को इतना प्यार मिले जिससे ये इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाये।
ताकि हमारे सुपरस्टार्स को भी लगे की वो आपस में कितनी अच्छे जोड़े लगते है और दर्शक उनसे कितना प्यार करते है।
फिलहाल तो आज के लिए इतना ही अगर आपको ये जानकारी जरूरी लगे तो अपने दोस्त परिवार वालो के साथ शेयर करे, लेकिन Comment करना न भूले।
अभी के लिए अलविदा।
Watch Now on YouTube
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ