निरहुआ अपनी फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' में पंजाबी कुड़ी के साथ रोमांस करते दिखे।
भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दिग्गज एक्टर निरहुआ (Bhojpuri Actor Nirahua) की फिल्म और गाने क्रेज़ फैंस में काफी देखने में मिलता है फैंस उनके एक्टिंग के तो दीवाने हैं ही इसके साथ साथ निरहुआ की एक लाजवाब फिल्म का Teaser भी लॉच हुआ। निरहुआ की कई हिट फिल्मो में से ये भी बहुत शानदार फिल्म होने वाला हैं. जैसे ही दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की कोई भी फिल्म या गाना लॉच होता है, निरहुआ के चाहने वाले उसे सुपरहिट बना देते हैं. कई वक्त से निरहुआ की आने वाली फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' (Aaye Hum Barati Barat Leke) का पोस्टर फैंस में काफी चर्चा में था, लेकिन अब निरहुआ की फिल्म (Aaye Hum Barati Barat Leke) का टीजर रिलीज हो चूका है जो जो साथ साथ यूट्यूब पर वायरल भी हो चुका है।
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Superstar Nirahua) की Latest फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' का टीजर 18 अप्रैल को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ, टीजर यूट्यूब पर धमाल मचाने के साथ काफी View भी बटोर। अभी तक इससे यूट्यूब पर लोगो ने लाखो बार देख लिया है। और कुछ समय में ये आंकड़ा करोड़ तक भी पहुंच जायेगा है।
इस टीजर की बात करें तो एक मिनट भोजपुरी दर्शको को एक अलग नज़ारा दिखा दिया है, इस टीज़र में बैकग्राउंड में भगवान कृष्ण के भजन चल रहा है और इसी के बीच निरहुआ जो 'कृष्ण' का किरदार निभा रहे है और जसविंदर कौर जिन्होंने 'राधा' का किरदार निभाया है इसकी शूटिंग मथुरा की दिखाई गई है। दोनों एक दूसरे से मिलने के लिया तड़पते है और मथुरा की गलियों से घूम कर कहानी पंजाब के लुधियाना में चली जाती है, 'आये हम बाराती बारात लेके' का टीज़र देखने के बाद पता चलता है ये एक रोमेंटिक फिल्म होने वाली है।
बता दे की जसविंदर कौर (Punjabi Actress Jaswinder kaur) जो जैज सोढ़ी, Jazz Sodhi और 'पटियाला बेबे' के नाम से भी पहचानी जाती है। जिन्होंने फिल्म में "राधा" का किरदार निभा के भोजपुरी दर्शको में चर्चा विषय बन गई है। जसविंदर कौर (Jaswinder Kaur) का एक YouTube Channel भी है जिसका नाम "जैज सोढ़ी टीवी" "Jazz Sodhi TV" है। इस चैनल पर जसविंदर कौर फिटनेस, फैशन, ब्यूटी के बारे में वीडियो बनती है। और अभी भोजपुरी फिल्म में जबरदस्त शुरुवात कर चुकी हैं। पंजाबी एक्ट्रेस जसविंदर कौर (Punjabi Actress Jasvindar Kaur) अपने खूबसूरती और एक्टिंग से भोजपुरी फैंस का दिल जीत रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ